उत्तर प्रदेश के हापुड़ में आबकारी विभाग ने करीब ढाई करोड़ रुपये की एक्सपायर्ड शराब नष्ट करवा दी. यह कार्रवाई पिलखुआ स्थित ओम किरण लॉजिस्टिक पार्क में की गई, जहां ये भारी भरकम स्टॉक रखा था. आबकारी आयुक्त की अनुमति और जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति की निगरानी में रोलर चलवाकर कुल बीयर और व्हिस्की नष्ट कराई गई.