क्या स्पेस में खाना खराब होता है? NASA और अन्य स्पेस एजेंसियां अंतरिक्ष यात्रियों के लिए फ्रीज-ड्राइड और वैक्यूम सील फूड भेजती हैं, जो 6 महीने से लेकर 5 साल तक खराब नहीं होता. जानिए स्पेस फूड को कैसे तैयार और स्टोर किया जाता है, और अगर वो खराब हो जाए तो उसका क्या होता है.