रामगढ़ जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में भी दिखने लगा है. दामोदर और भैरवी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. भैरवी नदी पर बना पुल पूरी तरह से पानी में डूब चुका है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है.