दिल्ली में रूस के राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा के लिए पांच स्तर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. सूत्रों के अनुसार पुतिन का यह दौरा पूरी तरह से गुप्त रखा गया है. सुरक्षा की पहली और बाहरी परत एनएसजी कमांडो संभालेंगे जबकि एसपीजी, एनएसजी ड्रोन, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस भी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के साथ सुरक्षा के अन्य स्तर लगाएंगे.