रांची के बरियातू पहाड़ी क्षेत्रों में टायर स्टॉक में भीषण आग लगी जिसमें काले धुएं का गुबार दूर तक देखा गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाना कठिनाई भरा रहा. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहा है. आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.