छत्तीसगढ़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें 12वीं वाहिनी रामानुजगंज जिला बलरामपुर में पदस्थ DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी एक सरकारी वाहन के बोनट पर बर्थडे केक काट रहीं थीं. यह वीडियो अंबिकापुर शहर से तकरीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर बने रिसॉर्ट सरगवा पैलेस परिसर का बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर लोगों ने सवाल खड़े करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. अब मामले में डीएसपी की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.