अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की तिगड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर लौटने वाली है. 2006 में जब ये तीनों प्रियदर्शन की फिल्म 'भागम भाग' में साथ आए, तो थिएटर्स में जमकर धमाल मचा. अब ताजा खबर ये है कि ऑलमोस्ट 20 साल बाद आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'भागम भाग' का सीक्वल बनने के दरवाजे खुल गए हैं.