भारत की पहली वॉर फिल्म 'हकीकत' (1964), 1962 के भारत-चीन युद्ध पर बनी थी. मगर इसके बाद इस युद्ध को या भरत-चीन के कनफ्लिक्ट को दिखाने वाली फिल्में बहुत ज्यादा नहीं बनी हैं. अब फरहान अख्तर स्टारर '120 बहादुर' इस युद्ध से जुडी एक रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी बड़े पर्दे पर ला रही है.