राजस्थान के अलवर जिले में एक अनोखी शव यात्रा देखने को मिली. जहां नब्बे वर्षीय बुजुर्ग के निधन पर उन्हें दूल्हे की तरह सजाकर अंतिम विदाई दी गई. शव को पालकी में रखा गया, काला चश्मा और साफा भी पहनाया गया. यात्रा में सबसे आगे जयपुर से विशेष रूप से मंगवाया गया हाथी चल रहा था. इसके पीछे घोड़े, ऊंट, डीजे और बैंडबाजों के साथ गड़ियां लोहार समाज के सैकड़ों लोग शामिल थे.