पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसी ED की छापेमारी को लेकर सियासी विवाद बढ़ गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे केंद्र सरकार के इशारे पर कार्रवाई बताते हुए विरोध जताया, वहीं बीजेपी ने उन पर तीखा हमला बोला. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि ममता बनर्जी हार से पहले घबराई हुई दिखाई दे रही हैं.