दीपू चंद्र दास के लिए इंसाफ की मांग हो रही है, लेकिन बांग्लादेश में इस मामले में स्थिति उल्टी हो रही है। यहां कई लोग सोशल मीडिया पर इस घटना का जश्न मना रहे हैं, जिनमें बड़े मुस्लिम धर्म गुरु और नेता भी शामिल हैं। ऐसे ही एक नेता जुबैर अहमद अशरीफ का नाम सामने आया है, जो फरवरी में होने वाले संसदीय चुनाव में भाग लेने वाले हैं। उन्होंने दीपू चंद्र दास की हत्या पर कहा कि मॉब लिंचिंग करने वालों ने बांग्लादेश के लोगों को खुशी से भर दिया है.