बढ़ते कोहरे और शीत लहर के कारण उत्तर भारत के कई शहर हादसों की चपेट में हैं. ग्रेटर नोएडा, बरेली, बाराबंकी, हापुड़, अमरोहा, बागपत, जालंधर और अमेठी जैसे इलाकों से गंभीर दुर्घटना की तस्वीरें सामने आई हैं. कई जगहों पर वाहन आपस में टकराए, जिससे लोगों की जान भी गई और कई घायल हुए हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी हो गया है.