खेड़ा जिले के नाडियाद में स्थित सरदार भवन परिसर जो कभी व्यापार का महत्वपूर्ण केंद्र था आज खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका था. 1978 में बनी 48 दुकानें जर्जर हो गई थीं और सुरक्षा के कारण इन्हें खाली करने का नोटिस प्रशासन द्वारा पहले ही दिया गया था. कारोबारियों की कोर्ट में लंबी लड़ाई के बाद आज नगर निगम की टीम ने इन दुकानों का विध्वंस किया. यह कदम नाडियाद के महानगरपालिका बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला है.