दिल्ली में हाल ही में हुई दुर्भाग्यजनक घटना के बाद सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. यूनिफॉर्म सर्विस के साथ-साथ सिविल अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है ताकि स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. डीजी साहब ने स्वयं अपनी सीनियर ऑफिसर्स के साथ बैठक की और महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए. ये निर्देश तुरंत नीचे के ग्राउंड लेवल और फील्ड ऑफिसर्स तक पहुंचा दिए गए ताकि तत्काल प्रभाव से कदम उठाए जा सकें.