बीजेपी नेता दिलीप घोष ने नए लेबर कोड पर कहा कि देश के साथ समय के प्रवाह में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. योजना आयोग में बदलाव इसके उदाहरण हैं. ब्रिटिश काल के पुराने कानून, जैसे कि भारतीय न्याय संहिता जो 1860-70 के समय की थी, में भी परिवर्तन किए गए हैं. ऐसे कानूनों को आज के युगानुकूल बनाना आवश्यक है ताकि वे वर्तमान जरूरतों और समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप हों.