छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परसा स्थित पीएन कॉलेज में बच्चों ने टेंट के नीचे बैठकर स्नातक पार्ट वन की परीक्षा दी. टेंट के नीचे डायनिंग टेबल लगे थे. एक टेबल पर पांच-पांच परीक्षार्थी बैठे नजर आए.