केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि आज पूरी दुनिया और खासकर एआई इंडस्ट्री भारत की उस methodical प्रक्रिया की सराहना कर रही है, जिसमें भारत एआई के पांच मुख्य लेयर पर काम कर रहा है. एआई के ये पांच मुख्य एलिमेंट हैं. पहला एप्लीकेशन लेयर, जो यह बताता है कि हम एआई का किस प्रकार उपयोग करेंगे. दूसरा मॉडल लेयर है, जहां एआई के मॉडल तैयार होते हैं. तीसरा चिप लेयर है, जो सेमीकंडक्टर से जुड़ा है. चौथा इंफ्रास्ट्रक्चर लेयर है, जिसमें डाटा सेंटर शामिल हैं. और पांचवा लेयर ऊर्जा का है, जो फिफ्थ इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन का हिस्सा है. इस ऊर्जा लेयर की भूमिका एआई की दुनिया में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस तरीके से भारत एआई क्षेत्र में मजबूत और सतत विकास की राह पर अग्रसर है.