अंशुला कपूर ने 2 अक्टूबर को अपने लव ऑफ लाइफ रोहन ठक्कर से सगाई की. इस खास दिन उन्होंने मां मोना को बेहद मिस किया. अंशुला ने मां के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उस दिन उन्होंने सगाई में आए सभी लोगों की मुस्कान में मां को फील किया था.