आगरा के थाना न्यू आगरा में पुलिस और वकीलों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक मामले में एक पक्ष की ओर से वकील थाने पहुंचे थे. इसी दौरान आरोप है कि एक वकील ने दूसरे पक्ष की महिला के साथ अभद्रता की. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने अभद्रता करने वाले वकील को रोकने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि वकील के साथ कथित अभद्रता की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में वकील एकजुट होकर थाने पहुंच गए.