मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 10-15 लड़कों में मारपीट हो रही थी. इस दौरान दोनों गुटों में गोली चल गई और एक गोली वकील अजय कुमार गोयल के पीठ में लग गई. इसके बाद गोली चलाने वाले दोनों पक्ष वहां से फरार हो गए. वकील को गोली लगते ही वहां चीख पुकार मच गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.