पश्चिम बंगाल में अमित शाह के दौरे के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी। हालांकि अधीर रंजन ने स्पष्ट किया कि यह मुलाकात बीजेपी शासित राज्यों में पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव और अन्याय के खिलाफ थी। खासकर ओडिशा के बालासोर में पश्चिम बंगाल के एक युवक से हुई बदसलूकी की तस्वीरें सामने आने के बाद यह मुद्दा गरमा गया।