चमोली के थराली क्षेत्र में रतगांव को जोड़ने वाला 60 मीटर लंबा निर्माणाधीन वैली ब्रिज अचानक ढह गया, जिससे ग्रामीणों की बरसों पुरानी परेशानी फिर से सामने आ गई है. प्राणमती नदी पर बन रहा यह पुल पहले ही बह चुका था और अब नई उम्मीद भी टूट गई. स्थानीय लोगों ने लापरवाही और तकनीकी अनुभव की कमी को लेकर लोकनिर्माण विभाग पर सवाल खड़े किए हैं.