अपने जन्म की तारीख से जानें, क्या है अपना लकी नंबर?

हर इंसान का कोई ना कोई लकी नंबर होता है. हर नंबर से जुड़ी ऊर्जा भूतकाल, वर्तमान और भविष्य को प्रभावित करती है. अंक ज्योतिष एक विज्ञान है जो अंकों के इर्द-गिर्द घूमता है जिसमें लोगों के व्यक्तित्व पर अंको के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है. हर एक नंबर में एक ऊर्जा होती है जो आपकी पर्सनल लाइफ पर असर डालता है. आइए जानते हैं क्या है आपका लकी नंबर...

Advertisement
जादुई अंक जादुई अंक

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

हर इंसान का कोई ना कोई लकी नंबर होता है. हर नंबर से जुड़ी ऊर्जा भूतकाल, वर्तमान और भविष्य को प्रभावित करती है. अंक ज्योतिष एक विज्ञान है जो अंकों के इर्द-गिर्द घूमता है जिसमें लोगों के व्यक्तित्व पर अंको के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है. हर एक नंबर में एक ऊर्जा होती है जो आपकी पर्सनल लाइफ पर असर डालता है. आइए जानते हैं क्या है आपका लकी नंबर...

Advertisement

अगर आपका जन्मदिन 01, 10, 19 अथवा 28 तारीख को हो

- यह अंक सूर्य की ऊर्जा से भरा हुआ है

- आपके लिए जादुई अंक होगा 1

- इसको पीले कागज़ पर लाल रंग से लिखकर हमेशा अपने पास रखें

- इससे आपकी शक्ति हमेशा बनी रहेगी

अगर आपका जन्मदिन 02,11, 20 अथवा 29 तारीख को हो

- इस अंक में चन्द्रमा की कोमलता भरी रहती है

- आपके लिए जादुई अंक होगा 22

- इसको सफ़ेद कागज़ पर पीले रंग से लिखकर अपने पास रखें

- आप भावनात्मक रूप से ठीक बने रहेंगे

अगर आपका जन्मदिन 03, 12, 21 अथवा 30 को हो

- यह अंक बृहस्पति की विद्वता से सम्बन्ध रखता है

- आपके लिए जादुई अंक होगा 333

- इसको पीले कागज़ पर पीले रंग से ही लिखें और अपने पास रखें

Advertisement

- आपका प्रभाव और वाणी की शक्ति बनी रहेगी

अगर आपका जन्मदिन 04, 13, 22 अथवा 31 को हो

- यह राहु का रहस्यमयी अंक है

- आपके लिए जादुई अंक होगा 13

- इसको आसमानी कागज़ पर भूरे रंग से लिखकर अपने पास रखें

- इससे आप उतार चढ़ाव से बचे रहेंगे

अगर आपका जन्मदिन 05, 14 अथवा 23 को हो

- यह अंक बुध की बुद्धि प्रदान करता है

- आपके लिए जादुई अंक है 505

- इसको हरे कागज़ पर हरे रंग से लिखकर अपने पास रखें

- आपकी बुद्धि सही मार्ग पर चलेगी, भटकने से बचेंगे

अगर आपका जन्मदिन 06, 15 अथवा 24 को हो

- यह अंक शुक्र और प्रेम से सम्बन्ध रखता है

- आपके लिए जादुई अंक है 24

- इसको सफ़ेद कागज़ पर गुलाबी रंग से लिखकर अपने पास रखें

- इससे आपके सम्बन्ध, रिश्ते और आकर्षण का जादू बरकरार रहेगा

अगर आपका जन्मदिन 07, 16 अथवा 25 हो

- इस अंक का सम्बन्ध केतु नामक ग्रह से है

- आपके लिए जादुई अंक है 77

- इसको सफ़ेद कागज पर सुनहरे रंग से लिखकर अपने पास रखें

- इससे आप उतार चढाव और गंभीर बीमारियों से बचेंगे  

अगर आपका जन्मदिन 08, 17 अथवा 26 हो

Advertisement

- यह शनि का अंक है

- आपके लिए जादुई अंक है 62  

- इसको नीले कागज़ पर नीले रंग से लिखकर अपने पास रखें

- इससे आपका संघर्ष कम होगा

अगर आपका जन्मदिन 09, 18 अथवा 27 को हो

- यह मंगल का शक्तिशाली अंक है

- आपके लिए जादुई अंक है 99  

- इसको सफ़ेद कागज़ पर लाल रंग से लिखकर अपने पास रखें

- इससे आपकी शक्ति बढ़ेगी, दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement