PM मोदी के भतीजे सचिन मोदी दोस्तों संग पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ में गाया कबीर भजन, Video वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन मोदी (Sachin Modi) अपने दोस्तों के साथ कुंभ मेले में पहुंचे और कबीर भजन गाया. उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. सचिन मोदी पूरी सादगी के साथ एक सामान्य श्रद्धालु की तरह महाकुंभ में शामिल हुए. वीडियो में पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
वीडियो में भजन गाते दिखे PM मोदी के भतीजे सचिन मोदी. (Screengrab) वीडियो में भजन गाते दिखे PM मोदी के भतीजे सचिन मोदी. (Screengrab)

ब्रिजेश दोशी

  • प्रयागराज/अहमदाबाद,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

महाकुंभ मेले में देश-विदेश से लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन मोदी भी अपने दोस्तों के साथ पहुंचे और महाकुंभ की आस्था के रंग में रंग गए. सचिन मोदी के दोनों दोस्त CA हैं. सचिन मोदी ने महाकुंभ में दोस्तों संग कबीर के भजन गाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सचिन मोदी सामान्य परिवार की तरह महाकुंभ में शामिल हुए. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन मोदी अपने दो चार्टर्ड अकाउंटेंट दोस्तों के साथ महाकुंभ के माहौल में पूरी तरह रमे हुए हैं. प्रधानमंत्री के परिवार से संबंध होने के बावजूद सचिन मोदी महाकुंभ में एक सामान्य श्रद्धालु की तरह शामिल हुए. उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी नजर आ रहे हैं. महाकुंभ में सचिन मोदी और उनके मित्रों का यह भक्ति से भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें Video

गुजरात के श्रद्धालु और श्रीराम सखा मंडल के सदस्य पहुंचे प्रयागराज

गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस बार महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इन्हीं में शामिल सचिन मोदी ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्रयागराज में डेरा जमाया. इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लोग पसंद कर रहे हैं. सचिन मोदी ‘श्रीराम सखा मंडल’ नाम के ग्रुप के सदस्य हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाकुंभ, गणतंत्र दिवस से ISRO तक... 2025 की पहली 'मन की बात' में PM मोदी की बड़ी बातें

सचिन मोदी ने अपने साथियों के साथ कबीर के भजनों का आनंद लिया. यह समूह हर शनिवार को अहमदाबाद और गांधीनगर में विभिन्न जगहों पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करता है. इस ग्रुप में डॉक्टर, इंजीनियर और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशों के लोग शामिल हैं. श्रीराम सखा मंडल से सैकड़ों युवा जुड़े हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement