टैरो राशिफल (Tarot Horoscope) 5 May 2022: वृश्चिक-धनु के लिए दिन मुश्किल, जानें क्या कहते हैं आपकी राशि के सितारे

5 May 2022 Tarot Horoscope (टैरो राशिफल) Today: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि वृश्चिक राशि वाले आज किसी भी कीमत पर अपना आपा न खोएं, नहीं तो परिवार में कभी न मिटने वाली दरार पड़ सकती है. अगर आप कोशिश करें तो आप शांति और तालमेल बनाए रखने में क़ामयाब रहेंगे.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा दिन?

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

मेष राशि - The fool
मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएं. खर्च करते वक्त खुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे.
उपाय- माथे पर भी केसर और चंदन का त‍िलक

वृष राशि- Queen of cups
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा. आज आप किसी नए दोस्त के प्रति आकर्षित होंगे. आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा
उपाय- केले के वृक्ष की पूजा जरूर करें.

Advertisement

मिथुन राशि - Ten of swords
सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. दीर्घावधि मुनाफे के नजरिए से स्टॉक और म्यूचुअल फंड में निवेश करना फायदेमंद रहेगा. रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है.
उपाय- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें “

कर्क राशि - Page of pentacles
पैसे कमाने के नए मौके मुनाफा देंगे. आज के दिन परिवार का कोई सदस्य अगर आपको कुछ ज़्यादा ही तनाव दे, तो हालात बेक़ाबू होने से पहले उसकी सीमा तय कर दें.
उपाय- गुणी व्यक्तियों की ज्ञानवर्धक पुस्तकें दान करें

सिंह राशि - Nine of cups
सेहत से जुड़ी समस्याएँ परेशानी दे सकती हैं. अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. नौकरी कर रहे जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने का मन बनाएंगे, तो उसके लिए समय निकालने मे आज सफल होंगे.
उपाय- शुद्ध घी का दीपक जलाकर गुरु के 108 नामों का उच्चारण
करें

Advertisement

कन्या राशि - The star
अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है. आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक्कत महसूस होगी.
उपाय- लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं

तुला राशि - The chariot
आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. आज के दिन बिना कुछ खास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे. दफ़्तर में बेवजह टांग खींचने वाले आपको ग़ुस्सा दिला सकते हैं
उपाय- तुलसी के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाएं.

वृश्चिक राशि- Queen of pentacles
किसी भी कीमत पर अपना आपा न खोएं, नहीं तो परिवार में कभी न मिटने वाली दरार पड़ सकती है. अगर आप कोशिश करें तो आप शांति और तालमेल बनाए रखने में क़ामयाब रहेंगे.
उपाय- पीले वस्त्र पहनें या पीला रूमाल साथ रखें. 

धनु राशि - Reverse of death
आपकी व्यक्तिगत समस्याएं मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं. मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें. निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है
उपाय- भगवान विष्णु के मंदिर जाएं. 

मकर राशि -The moon
विद्यार्थियों को यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना है, तो वह आज कर सकते हैं. यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को करने की सोची है, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें.
उपाय- ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम: मंत्र का 108 बार जप करें. 

Advertisement

कुंभ राशि- The magician
आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुकसान पहुंचा सकती है.
उपाय- श्रीहरि को पीले फूल अर्पित करें. 

मीन राशि - The Emperor
रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. अपने पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं.
उपाय- तुलसी में दीपक जलाएं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement