कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Death
किसी के व्यवहार का ऐसा पहलू सामने आ सकता है. सामने वाला आपके साथ ऐसा विश्वासघात करेगा. जिसकी अपने कभी कल्पना भी नहीं की थी. के साथ ऐसा धोखा करेगा. इसकी सोच तो कभी थी ही नहीं. किसी ऐसे रिश्ते का खात्मा हो सकता है. जिसमें आपको सिर्फ नफरत और हार ही मिली है. मतलबी लोगों से दूर जा रहे है. कार्यों में पहले से ज्यादा तेजी आती दिख रही है. ऐसे लोग जो आपके अच्छे स्वभाव का फायदा उठाते है. आपके जीवन से दूर जा रहे है. माता पिता के स्वस्थ का खयाल रखे. किसी अनुभवी व्यक्ति से मिलना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. रुके कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें. मन में किसी बात को चिंता रह सकती है. आर्थिक उन्नति के अवसर बन रहे है. सही गलत को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी. भविष्य की योजना पर निवेश संभव हैं. मामूली बात वाद विवाद में तब्दील हो सकता जाए. जीवन में कोई नया परिवर्तन दस्तक दे रहा हैं. ये परिवर्तन सुखद रहेगा. जो बीत चुका है. उसको छोड़कर आगे बढ़ना बेहतर होगा.
स्वास्थ्य : परिवार के किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत को लेकर चिंतित हो सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. लापरवाही और जल्दबाजी किसी भी कर में चोट पहुंचा सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से थोड़ी गड़बड़ हो सकती है. किसी को दिया पैसा वापस मिलने में देरी से परेशान है.
रिश्ते: किसी के भी साथ भावनात्मक रूप से ज्यादा जुड़ाव ना रखें. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का विचार आपके मन को शांति दे सकता है.
दिशा भटनागर