नंबर 1
19 जनवरी 2026 का मूलांक 1 और भाग्यांक 3 है. अंक 1 के लिए आज का दिन वांछित फल देने वाला है. विभिन्न प्रयासों में तेजी बनी रहेगी. सभी मोर्चां पर सफल होंगे. मित्रों समकक्षों का साथ समर्थन पाएंगे. सामंजस्य व सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. उत्सव आयोजन के अवसर बढ़ेंगे. कामकाज में प्रभावी प्रदर्शन बना रहेगा. साहस पराक्रम और उत्साह से काम लेंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति सुनियोजित प्रयासों से लंबे समय के प्रयासों को सहजता से प्राप्त करते हैं. अन्य की बातों से शीघ्र प्रभाव में नहीं आते हैं. आज इन्हें सहजता से कार्य करना है. रुटीन संवारेंगे. बड़ों की आज्ञाकारिता रखेंगे. जिम्मेदारों की अपेक्षाएं बढ़ेंगी. संबंधों में स्पष्टता लाएंगे.
मनी मुद्रा- समय प्रबंधन पर फोकस बढ़ा रहेगा. व्यवस्था के सुचारू बने रहने पर बल देंगे. अवसरों को भुनाएंगे. पेशेवरता बढ़ाने का प्रयास रहेगा. वरिष्ठों से भेंट होगी. कार्यगति संतुलित बनी रहेगी. करियर कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम बनेंगे. कामकाज वक्त पर पूरा करने की कोशिश रखेंगे.
पर्सनल लाइफ- मन की बात कहने आगे रहेंगे. संबंधां में प्रेम और विश्वास बना रहेगा. परिवार के लोग सहयोगी होंगे. मित्र मददगार बने रहेंगे. भ्रमण पर जा सकते हैं. रिश्तों में उत्साह रहेगा. चर्चा में असरदार रहेंगे. व्यक्गितगत विषयों में विनम्रता रखेंगे.
हेल्थ एंड लिविंग- साख प्रभाव पक्ष में बने रहेंगे. प्रभावशीलता में वृद्धि होगी. सक्रियता से कार्य करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. असहजताएं दूर हांगी. मनोबल ऊंचा रहेगा. सात्विकता रखेंगे.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 7 9
फेवरेट कलर- गहरा गुलाबी
एलर्ट्स- संकीर्णता से बचें. भावुकता न दिखाएं. मित्रों का साथ दे.
अरुणेश कुमार शर्मा