17 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और बात जब सावन की हो तो भगवान शिव को कैसे भूला जा सकता है. सावन के महीने में महादेव भक्त नियमित रूप से मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर जल या दूध चढ़ाते हैं. भगवान शिव में भक्तों की आस्था देखने का यह सही समय होता है. आइए इसी कड़ी में आपको दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग के बारे में में बताते हैं.
गुजरात के जूनागढ़ में विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग स्थापित किया गया है, इसे रुद्राक्ष का शिवलिंग कहा जाता है. इस शिवलिंग की ऊंचाई 51 फीट है जो कि एक रिकॉर्ड है.
अभी तक विश्व में सबसे ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग राजस्थान के जोधपुर जिले में था जिसकी ऊंचाई 33 फीट है.
इसके दर्शन करने के लिए लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. यह शिवलिंग 51 लाख रुद्राक्ष से बनाया गया है. यहां दर्शन के लिए आ रहे लोगों मे ये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इससे पहले जोधपुर शहर से करीब 65 किलोमीटर दूर सच्चियाय माता मंदिर के लिए प्रसिद्ध ओसियां में 25 लाख रुद्राक्ष से बना 33 फीट ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग बना था. इसके अलावा भोपाल के भोजपुर का शिवलिंग भी सबसे बड़े शिवलिंगों में शुमार है.