Advertisement

धर्म

वहम की समस्या के लिए कौन से ग्रह होते हैं जिम्मेदार? जानिए क्या हैं उपाय

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/5

वहम की समस्या मन से पैदा होती है और इसका मुख्य ग्रह चन्द्रमा होता है. चन्द्रमा के साथ छाया ग्रहों का सम्बन्ध वहम को जन्म देता है. वायु तत्व की राशियों में सबसे ज्यादा वहम की संभावनाएं होती हैं. इसके बाद जल तत्व की राशियों को वहम होता है.

  • 2/5

वहम की अलग स्थितियां कैसी होती हैं?-
कुंडली में कोई योग स्थाई हो तो वहम स्थाई हो जाता है. कभी कभी किसी नकारात्मक ऊर्जा के कारण भी वहम हो जाता है. दशाओं के गड़बड़ होने पर भी वहम की स्थितियां बन जाती हैं.

  • 3/5

इसलिए भी होता है वहम-
गलत रत्न पहनने पर भी वहम जैसी स्थितियां हो जाती हैं. कभी कभी गलत मंत्र जप भी समस्या दे देते हैं. इसलिए ऐसा कुछ भी पहनने या करने से पहले ज्योतिषियों की राय जरूर ले लें.

Advertisement
  • 4/5

कैसे पैदा होती है वहम की समस्या?-
- नित्य स्नान न करने से और साफ-सफाई से न रहने पर
- गलत और खराब संगति में रहने से
- हरे वृक्ष काटने पर
- नशे की आदत होने पर

  • 5/5

वहम को दूर करने के उपाय क्या हैं?-
- नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें
- प्रातः 108 बार गायत्री मंत्र का जप करें
- पूर्णिमा का व्रत जरूर रक्खें
- सलाह लेकर एक पन्ना या पीला पुखराज धारण करें
- चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें

Advertisement
Advertisement