हर व्यक्ति की राशि से उसके स्वभाव और रुचि के बारे में बहुत सी बातें
निर्धारित होती है. वैसे तो करियर चुनने में आपकी उस क्षेत्र
में रुचि होनी बहुत जरूरी है लेकिन आपके व्यक्तित्व पर आपकी राशि का काफी
प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं आप के करियर और बिजनेस के बारे में..
मेष राशि- इस राशि के लिए सूर्य जैसा तेजस्वी ग्रह करियर का निर्धारण करता है. अतः चिकित्सा और प्रशासनिक क्षेत्र में करियर बनाना इनके लिए हमेशा लाभकारी होता है. शनि के कारण इनके नौकरी करने की सम्भावना ज्यादा होती है. व्यवसाय करने पर बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
वृष राशि- बुध के कारण अक्सर इनको भ्रम पैदा होता है और ये गलत करियर का चुनाव कर बैठते हैं. इनके लिए हमेशा कामर्स की शिक्षा ही अच्छी होती है. ये आम तौर कुछ दिनों तक नौकरी करते हैं पर अंततः बुद्धि बेचने के व्यवसाय में आ जाते हैं. वाणी और समझाने सलाह देने के कार्य में इन्हे खूब सफलता मिलती है.
मिथुन राशि- शुक्र और शनि ,मुख्य रूप से इनका करियर निर्धारित करते हैं. अतः इनके लिए चिकित्सा,मैनेजमेंट,मार्केटिंग या कानून का क्षेत्र करियर बनाने के लिए उत्तम होता है. स्वतंत्र काम करना या व्यवसाय करना इन्हें खूब रास आता है. इन्हें नौकरी मिल पाने और करने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि- इनका करियर मुख्य रूप से मंगल से और चन्द्रमा से निर्धारित होता है. अतः इनके लिए करियर के तमाम रास्ते खुले होते हैं. वैसे आम तौर पर इनको चिकित्सा,शिक्षा,संगीत,फिल्म,मीडिया और कला के क्षेत्र में नौकरी उत्तम होती है. ये व्यवसाय भी नौकरी की तरह करें तो ज्यादा अच्छा होता है.
सिंह राशि- बृहस्पति और शुक्र इनका करियर निर्धारित करते हैं. अतः कभी कभी इनका करियर इनकी शिक्षा के बिलकुल उलट होता है. साधारण तरीके से ही , साधारण नौकरी कर पाते हैं. ज्यादातर जमीन,खाद्य पदार्थ या लकड़ी का कारोबार अच्छा रहता है.
कन्या राशि- इनके पास बुध की अदभुत बुद्धि होती है और ये पक्के कारोबारी होते हैं. आम तौर पर सूद,रसायन,वस्त्र और आभूषणों का कारोबार रास आता है. ये बहुत सारे अलग अलग व्यवसायों को एक साथ जोड़कर भी कर सकते हैं. नौकरी केवल मैनेजमेंट की ही कर सकते हैं और कुछ नहीं.
तुला राशि- इनका करियर शनि, बुध और शुक्र से सम्बन्ध रखता है. आमतौर पर इंजीनियरिंग, पत्रकारिता, शिक्षा या कानून के क्षेत्र में नौकरी ही करते हैं. जीवन के 45वें वर्ष के बाद कभी कभी ग्लैमर के व्यवसाय में भी आ जाते हैं. अक्सर नौकरी और कारोबार में फेरबदल करते रहते हैं.
वृश्चिक राशि- चन्द्रमा बृहस्पति और सूर्य इनका करियर निर्धारित करते हैं. इनको सेवा सम्बन्धी,शिक्षा या पत्रकारिता सम्बन्धी,या मीडिया की नौकरी में काफी लाभ होता है. आम तौर पर बेहतरीन चिकित्सक और बड़े पत्रकार वृश्चिक राशि से सम्बन्ध रखते हुये दिखते हैं.
धनु राशि- इनके अन्दर जन्मजात शासन की प्रतिभा छिपी हुई होती है. अतः कला वर्ग के विषयों की पढाई करके प्रशासनिक सेवा की तैयारी करना इनके लिए उत्तम होता है. ये लोग नौर्करी ही करते हैं और इनका क्षेत्र होता है - पुलिस, प्रशासन, रक्षा या कभी कभी तकनीक.
मकर राशि- ये राशि पृथ्वी तत्त्व प्रधान है और बुध का सीधा असर इनके करियर पर पड़ता है. मूल रूप से व्यवसाय करना ही उत्तम होता है. धन, सलाहकारिता, जल, लोहा, कोयला और पेट्रोल का व्यवसाय उत्तम होता है.
कुम्भ राशि- इस राशि के पास शिक्षा के लिए बुध ग्रह होता है और करियर के लिए शनि और मंगल. इनके लिए कामर्स ,कानून और इंजीनियरिंग तीनों ही क्षेत्रों का करियर अनुकूल होता है. अगर नौकरी की भी तो बहुत दिन नहीं करते, अंततः अपनी बुद्धि से धन का अर्जन करते हैं.
मीन राशि- इनका करियर चन्द्रमा तथा मंगल से सम्बन्ध रखता है. ये घूम फिर कर नौकरी ही करते हैं, और वहीं सफलता भी पाते हैं. इनके लिए चिकित्सा, शिक्षा, सेवा, मार्केटिंग का क्षेत्र उत्तम होता है.