Advertisement

धर्म

बढ़ गए हैं सड़क पर चालान, इन राशियों के लोग रहें ज्यादा सावधान

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • 1/13

केंद्र सरकार का नया यातायात चालान प्लान पूर्व की दरों से कहीं ज्यादा है. वाहन चालकों के लिए चालान कार्रवाई शुल्क को अप्रत्याशित ढंग से बढ़ा दिया गया है. वाहन चलाने के मामले में आप कैसे हैं, इसका पूरा गणित राशिचक्र में कैद है. कौन सी राशि के जातक कैसे वाहन चालक होते हैं? और उनके चूक करने की कितनी और क्या आशंका है? बता रहे हैं- ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा.

  • 2/13

मेष- अति सक्रिय अग्नि तत्व की राशि है. जातक अच्छे वाहन चालक होते हैं. यात्रा प्रिय घुमंतू होते हैं. वाहन तेज रफ्तार चलाना और स्टंट करना पसंद होता है. सतर्क समझदार होने के बावजूद अति उत्साह में चूक करते हैं. इन्हें नियमों की गहरी समझ होना अनिवार्य है. चालान अधिक रफ्तार पर बनने की आशंका ज्यादा होती है.

  • 3/13

वृष- शुक्र स्वामित्व की भूतत्व की राशि है. इन्हें लग्जरी व्हीकल का शौक होता है. सामान्यतः इनसे यात्रा नियमों की चूक कम ही होती है. ऐसे जातक स्वभाव से थोड़े क्रोधी होते हैं. सड़क पर रेस लगाना, दूसरों से आगे निकलने की होड़ और गुस्से का खामियाजा इन्हें चालान के रूप में भुगतना पड़ सकता है. म्यूजिक सिस्टम आदि का सीमित प्रयोग करें.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- द्विस्वभाव प्रधान वायु तत्व की राशि है. चर्चा हंसी मजाक और गपशप इस राशि वालों को पसंद होती है. ड्राइविंग के दौरान फोन पर चर्चा या साथी से वार्तालाप के चक्कर में ये अक्सर भूल कर जाते हैं. रफ्तार तेज भले न रखें लेकिन जल्दी के चक्कर में रेड लाइट जंप कर जाते हैं. इन्हें वाहन चालन के दौरान अतिरिक्त फोकस की जरूरत होती है.

  • 5/13

कर्क- चंद्रमा की भावना प्रधान राशि है. भावुकता में अक्सर इनसे बड़ी चूक होने की आशंका रहती है. ये स्वयं में इतना खो जाते हैं कि कहां पर हैं, ये तक भूल जाते हैं. इन्हें साइड मिरर और विंडो ग्लास खोलकर वाहन चलाना चाहिए. गाड़ी के सभी सेंसर प्रॉपर रखने चाहिए. चालन के दौरान इमोशंस पर काबू रखना चाहिए.

  • 6/13

सिंह- सूर्य स्वामित्व की स्थिर राशि है. इसके जातक यूं तो सहज और अनुशासित रहते हैं. अक्सर प्रत्येक सावधानी बरतते हैं. रफ्तार पर नियंत्रण रखते हैं. गाड़ी को प्रॉपर रखते हैं. इन्हें उकसावे से बचना चाहिए. घर से पूरा समय लेकर निकलना चाहिए. दूसरों की कमियों को इग्नोर करना चाहिए. अन्यथा जल्दबाजी में आकर ये चालान करा सकते हैं.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- पृथ्वी तत्व की द्विस्वभाव की राशि है. ऐसे जातकों का आत्मविश्वास ऊंचा रहता है. इनसे अक्सर अति आत्मविश्वास और दिखावे के चक्कर में चूक होती है. वाहन चालन के दौरान इसका ध्यान रखना चाहिए. ये अक्सर ऊंची आवाज करने वाले व्हीकल भाते हैं. हॉर्न भी अक्सर ऊंचे और अजीब रखते हैं. इन्हें इनसे बचना चाहिए.

  • 8/13

तुला- न्यायप्रिय चर राशि है. शुक्र स्वामी है. इस राशि के जातक अनुशासित होते हैं. फास्ट ट्रैक वाली फर्स्ट लाइन की अपेक्षा मिड और साइड लेन में वाहन रखते हैं. चालान कम ही होते हैं, लेकिन जल्दबाजी में गड़बड़ी करते हैं. इन्हें पर्याप्त समय होने पर ही वाहन चलाना चाहिए. अधीरता में नियमों से खिलवाड़ इन्हें चालानी कार्रवाई में फंसा सकती है.

  • 9/13

वृश्चिक- जल तत्व की मंगल स्वामित्व वाली राशि है. ये लोग थोड़े बेपरवाह होते हैं. इन्हें हर परिस्थिति का सामना कर लेने का ओवरकॉन्फिडेंस होता है. इन्हें वाहन के कागज पूरे रखकर ही यात्रा पर निकलना चाहिए. वाहन की नियमित जांच करानी चाहिए. इनका प्रदूषित वाहन रखने अथवा बिन बीमा व लाइसेंस के वाहन चलाने का चालान भुगतना पड़ सकती है.

Advertisement
  • 10/13

धनु- बृहस्पति के स्वामित्व की स्थिर राशि है. इसे सबसे अनुशासित राशि पुकारा जा सकता है. आलस्य और अनदेखी इन जातकों की मुख्य कमियां हैं. वाहन का ध्यान रखें. इन्हें वाहन के प्रदूषण समेत अन्य जांच करवानी चाहिए. अधिक पुराने वाहन से बचें. हड़बड़ी में वाहन चालन से बचें. विचारों में खोए रहने की आदत में कमी लाएं.

  • 11/13

मकर- पृथ्वी तत्व की चर राशि है. स्वामी ग्रह शनि है. अधिकतर भारी वाहन इसी राशि वालों पर देखे जाते हैं. अच्छे चालक होते हैं. यात्रा प्रिय होते हैं. शौकीन तबीयत के होते हैं. ऐसे वाहन चालकों में नशे की आदत अधिक हो सकती है. इससे इन्हें बचना चाहिए. रफ्तार नियमों के अनुरूप रखें. समय की बाध्यता में वाहन चलाने से बचें.

  • 12/13

कुंभ- शनि ग्रह की वायु तत्व प्रधान राशि है. सामान्यतः सभी नियमों का ऐसे जातक ध्यान रखते हैं. अक्सर चिंतन-मनन में मगन रहते हैं. धीरता में अतिशालीन होते हैं, लेकिन जल्दबाजी में बड़ी गड़बड़ कर जाते हैं. इन्हें वाहन अप टू डेट रखना चाहिए. कार चलाते समय मनोरंजन साधनों को नकारना चाहिए. दूसरों की गलतियों को नजरअंदाज करना चाहिए.

  • 13/13

मीन- गुरु की राशि जल तत्व राशि है. ऐसे जातक वाहन चालन के नियम जानते हैं. पालन करते हैं. वाहन अच्छी स्थिति में रखते हैं. स्वभावतः अच्छे चालक नहीं होते. आकस्मिक परिस्थितियों का सामना करने में औरों की तुलना में अधिक कठिनाई अनुभव करते हैं. चूक कर बैठते है. नतीजतन अनुशासित होने के बावजूद चालानी कार्रवाई का शिकार होते हैं.

Advertisement
Advertisement