Advertisement

धर्म

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नहीं लगानी चाहिए ये तस्वीरें

रोहित
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • 1/6

आपका घर आपकी पहचान होता है, इसलिए आप उसे सजाने और सवांरने की पूरी कोशिश करते हैं. अपने घर को सजाने में आप कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते. घर सुंदर दिखे इसके लिएआप परदों से लेकर घर की साज-सजावट की चीजों पर भी नजर रखते हैं. अपने घर को आकर्षक बनाने के लिए आप घर की दीवारों पर कई खूबसूरत तस्वीरें लगाते हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ तस्वीरों को घर में लगााने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जी हां. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ तस्वीरें घर में नकारात्मकता फैलाती हैं. ऐसी तस्वीरों को घर में लगाने से आपका घर नकारात्मक ऊर्जा का शिकार हो सकता है.
आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी तस्वीरें हैं जो घर में नहीं लगानी चाहिए.

  • 2/6

1. बहता पानी और झरना-
 जिस घर को हम मेहनत और प्यार से बनाते हैं उस घर को तकलीफ में कैसे देख सकते हैं. इसलिए अपने घर में बहते पानी और झरने की तस्वीर कभी नहीं लगानी चाहिए. जिस घर में ऐसी तस्वीर लगी होती है, उस घर को धन खोने का डर बना रहता है.वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसी तस्वीरें धन को नुकसान पहुंचाती हैं. जिस घर में बहते पानी और झरने की तस्वीर होती है वहां धन कभी नहीं टिकता.

  • 3/6

2. हिंसक जानवर-
आप अपने घर को कभी भी महाभारत का युद्ध क्षेत्र बनते देखना नहीं चाहते. अगर आप चाहते हैं कि आपका घर प्यार और खुशियों से भरा रहे, तो घर में हिंसक जानवरों की तस्वीर लगााने से बचे. हिंसक जानवरों की तस्वीर घर में लगाने से आपके घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं.

Advertisement
  • 4/6

3. रोते हुए बच्चे-
बच्चे हंसते हों या रोते वो हर रूप में सभी को प्यारे लगते हैं. लेकिन अगर आप अपने घर में रोते हुए बच्चे की तस्वीर लगाते हैं तो दुर्भाग्य को न्यौता देते हैं. वास्तु के अनुसार घर में रोते हुए बच्चों की तस्वीर लगाने से घर में दुर्भाग्य आता है.

  • 5/6

4. डूबता हुआ जहाज-
 घर में डूबते हुए जहाज की तस्वीर लगाने से आपका भाग्य आपका साथ छोड़ देता है. वास्तु के अनुसार डूबता जहाज दुर्भाग्य की निशानी होता है.

  • 6/6

5. जादूगर और युद्ध-
आप कभी नहीं चाहेंगे कि जिस घर को आपने प्यार और खुशियों से सींचा है उस घर में किसी तरह का मतभेद हो. घर में कभी भी किसी जादूगर या युद्ध की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. घर में ऐसी तस्वीर लगाने से घर के सदस्यों के बीच तनाव पैदा होता है.



Advertisement
Advertisement
Advertisement