Advertisement

धर्म

सूर्य ग्रहण के समय प्रेगनेंट महिलाएं बरतें ये सावधानियां!

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • 1/11

चंद्रग्रहण के बाद 16 फरवरी 2018 को साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ रहा है.  यह ग्रहण प्रशांत और हिन्द  महासागर दक्षिण अफ्रीका , नामीबिया , मोजांबिक, ज़िम्बाब्वे , मैडागास्कर , दक्षिणी अमेरिका --चिली अर्जैंटीना ब्राजील और अंटार्टिका में दिखाई देगा. संयोग से गुरुवार को अमावस्या को सूर्य ग्रहण पड़ गया है इसलिए इसका महत्व बढ़ गया है. यह सूर्य ग्रहण 15 और 16 फरवरी की मध्य रात्रि में घटित होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा. हिंदू धर्म में ग्रहण को लेकर कई तरह की पौराणिक मान्यताएं है. सामान्यजनों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान खास सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि ग्रहण काल को अशुभ और नकारात्मक शक्तियों के प्रभावी होने का समय माना जाता है.
 

  • 2/11

हर महिला की जिंदगी में प्रेगनेंसी का समय बहुत मायने रखता है. प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को कई मेडिकल सलाह दी जाती है ताकि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें. गर्भवती महिलाओं के लिए शास्त्रों में भी कई नियम और सावधानियां बताई गई हैं. ज्योतिष की मान्यताओं के मुताबिक, हर गर्भवती महिला को सूर्य ग्रहण के समय विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए.
 
 

  • 3/11

प्रेगनेंट महिलाओं को नग्न आंखों से ग्रहण को नहीं देखना चाहिए. संभव हो तो उसे घर पर रुकना चाहिए और ग्रहण के दौरान घर के खुले हिस्से में नहीं घूमना चाहिए.

Advertisement
  • 4/11

कई लोगों का मानना है कि सूर्य ग्रहण के दौरान बाहर जाने की मनाही केवल एक धार्मिक अंधविश्वास है लेकिन इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. प्रेगनेंट महिला की बेली की स्किन भ्रूण की रक्षा के लिए पतली सुरक्षात्मक खोल की तरह होती है इसलिए सूर्य ग्रहण के दौरान हानिकारक सूर्य विकिरण प्रेगनेंट महिला की बेली की त्वचा को आसानी से भेद सकते हैं. इसलिए विनाशकारी अल्ट्रावायलट किरणों के संपर्क में भ्रूण को नुकसान पहुंच सकता है.

  • 5/11

संभव हो तो ग्रहण के पूर्व और ग्रहण के बाद स्नान कर लें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से ग्रहण के बुरे प्रभाव खत्म हो जाते हैं.

  • 6/11

कई धार्मिक ग्रन्थों के मुताबिक,  प्रेगनेंट महिलाओं को दूर्वा घास लेकर बैठना चाहिए और सनातन गोपाल मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.

Advertisement
  • 7/11

चाकू और धारदार हथियारों का इस्तेमाल नहीं करें. ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के दौरान सब्जियां और फल काटना बच्चे के लिए अशुभ साबित होता है.
 

  • 8/11

सूर्य ग्रहण के समय नियमित कामकाज जैसे खाना-पीना, स्नान, दांत मांजना, खाना पकाना, कपड़े धोने जैसे काम ग्रहण खत्म होने के बाद करने चाहिए. सूर्य ग्रहण के बाद ही बर्तन आदि मांजे.

  • 9/11

धातु की चीजों जैसे साड़ी पिन, बालपिन और ज्वैलरी आदि ना पहनें.

Advertisement
  • 10/11

ग्रहण के दौरान परेशान बिल्कुल ना हों-
सूर्य ग्रहण एक प्राकृतिक घटना है हालांकि ज्योतिष मान्यताओं में ग्रहण के दौरान कई कार्य वर्जित बताए गए हैं और सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है लेकिन यह केवल आपकी और आपके होने वाले बच्चे की सुरक्षा के लिए ही है. इसलिए सूर्य ग्रहण के दौरान प्रेगनेंसी को लेकर बिल्कुल भी चिंतित ना हों. जितना हो सकें, खुश रहें.
 

  • 11/11

सूर्य ग्रहण के बाद बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें. इससे आपको बिना मंदिर गए ईश्वर की कृपा प्राप्त हो जाएगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement