Advertisement

धर्म

सूरदास के 5 मशहूर भजन, जो मन मोह लेंगे आपका

aajtak.in/मंजू ममगाईं
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • 1/7

हिंदी साहित्य के सूरज माने जाने वाले ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि सूरदास की आज जयंती है. सूरदास ने वात्सल्य भाव से लेकर कृष्ण लीला तक पर कई सुंदर पद लिखे. ऐसा कहा जाता है कि 15वीं शताब्दी में सूरदास अपने भजनों से चरवाहों को लुभाते आज भी उनकी भक्ति के लबरेज रचनाओं से हिंदी साहित्य जगमगा रहा है. सूरदास ने अनेक ग्रंथों की रचना की. काशी नागरीप्रचारिणी सभा के खोज विवरण की रिपोर्ट के मुताबिक़, सूरदास के नाम से 25 ग्रंथों की सूची उपलब्ध है.

  • 2/7

भक्त सूरदास की रचनाएं कृष्ण प्रेम में डूबी हुई हैं. उन्होंने अपनी रचनाओं में कृष्ण लीला का इतना मनोहर वर्णन किया है कि सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाए. आइए आज इस खास मौके पर सुनते हैं सूरदास के 5 मशहूर भजन जिनकी है दुनिया दीवानी.

Advertisement
Advertisement