गुड फ्राइडे ईसाई लोगों का त्योहार है. इस बार यह पर्व 19 अप्रैल, शुक्रवार
के दिन मनाया जाएगा. गुड फ्राइडे को होली डे, ब्लैक डे, ग्रेट फ्राइडे के
नाम से भी पहचाना जाता है.ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि यही वो दिन था जिस दिन प्रभु ईसा मसीह को तमाम शारीरक यातनाएं देने के बाद
सूली पर चढ़ाया गया था. आइए जानते है आखिर कौन सी वो 7 रस्में हैं जिन्हें हर ईसाई इस दिन जरूर निभाता है.
गुड फ्राइडे के दिन लोग चर्च में घंटे नहीं बजाते है बल्कि इस दिन विशेष प्रार्थना की जाती है और लकड़ी के खटखटे से आवाज की जाती है.
कई लोग ईसा के इस बलिदान के लिए 40 दिन पहले से उपवास भी रखते हैं. जिसे 'लेंट' के नाम से पुकारा जाता है.
इस दिन चर्च और घरों से सजावट की सभी चीजें हटा ली जाती हैं या फिर उन्हें किसी कपडे़ से ढक दिया जाता है.
इस दिन शोक में ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी देशों में घुड़दौड़ आयोजित नहीं की जाती है.