शुक्र और शनि मिलकर धन देते हैं. शुक्र खुशी के साथ धन देता है, वहीं शनि ईमानदारी से धन देता है. ऐसी स्थिति में आपका धन कोई नहीं हड़प सकता है. गुरु की राशि धनु में शुक्र और शनि का मिलन होने वाला है. शनि पहले से ही धनु राशि में हैं और शुक्र 29 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र और शनि अगर बलवान हों तो धन-दौलत काफी आती है. आइए जानते हैं इस अनोखे मिलन से राशियों पर क्या असर होगा.
मेष- शनि और शुक्र के अनोखे मिलन से मेष राशि के लोगों को उन्नत्ति मिलेगी. अभी तक शनि अड़चन डाल रहा था, लेकिन अब नया काम शुरू कर सकते हैं. गुलाब का इत्र लगाने से भी फायदा होगा.
वृषभ- शनि और शुक्र के मिलन से इस राशि के लोगों की कर्ज़ की समस्या खत्म होगी. धन लाभ होगा. कमाई के नए अवसर मिलेंगे. ताम्बा धारण करें.
मिथुन- दोस्तों से मदद मिलेगी, पहले कोई साथ नहीं दे रहा था, लेकिन शनि और शुक्र के मिलन के बाद एक नया दोस्त मिलेगा. किसी जरूरतमंद को उड़द दाल दान करने से फायदा होगा.
कर्क- इस राशि के लोगों को क्लेश की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. व्यापार नौकरी में मन लगेगा. हनुमान जी को लड्डू चढ़ाएं.
सिंह- इस मिलन से सिंह राशि के लोगों को धन लाभ होगा. क्रोध से बचें. नौकरी में प्रमोशन के लिए प्रयास करने से सफलता मिलेगी. गुलाबी रुमाल का दान करें.
कन्या- शुक्र और शनि के मिलन के बाद से कन्या राशि के लोगों के सभी काम बनने लगेंगे. हनुमान चालीसा को पढ़ने से लाभ होगा.
तुला- काम में मेहनत से फल मिलेगा. आलस्य से दूर रहें. रिश्ते ठीक होंगे, नौकरी में प्रमोशन होगा. चीनी, चावल का दान करें.
वृश्चिक- पैसों की कमी जल्दी दूर होगी. प्रेमी से रिश्ते सुधरेंगे. काम में मन लगेगा.
धनु- व्यापार में लाभ होने के योग हैं. लोगों से रिश्तों में मधुरता आएगी है. दो बूंद दूध पानी में डाल कर स्नान करने से लाभ होगा.
मकर- कोई नई अच्छी खबर मिलेगी. नयी नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं. काम जल्दी पूरा कर लेंगे.
कुंभ- अधिक काम करने का मौका मिलेगा. आगे जरूर बढ़ेंगे. सूर्य को जल चढ़ाने से सभी तरह के काम बनने लगेंगे.
मीन- अनावश्यक खर्चों से बचेंगे. धन लाभ होगा. प्यार के रिश्तों में मधुरता आएगी.