सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस महीने सच्चे मन से जो भी स्त्री-पुरूष भगवान शिव जी की पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं भोलेबाबा जरूर पूरी करते हैं. शिव जी की पूजा में कई चीजों का उपयोग किया जाता है. जिसमें कई तरह के फूलों का भी उपयोग होता है. शिव जी की पूजा में चढ़ने वाले हर फूल का एक अलग महत्व है. आइए जानते हैं कि किस पुष्प को चढ़ाने से क्या लाभ मिलता है.
धतूरे का फूल-
पुत्र प्राप्ति की इच्छा रखने वाले लोगों को भगवान महादेव को धतूरे का पुष्प चढ़ाना चाहिए.
जपा का फूल-
अपने शत्रुओं को नष्ट करने के लिए शिवलिंग पर जपा के पुष्प चढ़ाने चाहिए. शिव ही नहीं दुर्गा मां की पूजा में भी सबसे महत्वपूर्ण 'जपा पुष्प' ही माना गया है. यह फूल उनका पसंदीदा फूल है जिसे भगवान को चढ़ाकर आप अपनी कोई भी इच्छा पूरी कर सकते है.
हरश्रृंगार के फूल
यह फूल अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है. देखने में यह फूल बेहद मनमोहक होते हैं और इनकी खुशबू मन को शांति प्रदान करती हैं. भगवान महादेव को भी यह फूल अति प्रिय हैं. भगवान शंकर को यह फूल अर्पित करने से व्यक्ति को सुख और संपत्ती का वरदान मिलता है.
शंखपुष्प-
सेहत के लिए वरदान यह फूल इसी मौसम में सबसे ज्यादा होता है. यह पुष्प भी भगवान शिव को अति प्रिय हैं. इस पुष्प को भगवान शिव पर चढ़ाने से आपको लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
बेला के फूल-
सफेद रंग के सुंदर और सुगंधित बेला के फूल भगवान शिव को बेहद पसंद हैं. मान्यता है कि इस फूल को शिवलिंग पर चढ़ाने से व्यक्ति को अच्छी पत्नी मिलती है.