हिंदू धर्म में देवी देवताओं की पूजा पाठ की बड़ी आस्था है. इसलिए भक्त अपने भगवान के आदर में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते.
आपने अक्सर देवताओं का दूध से अभिषेक देखा होगा और किया भी होगा. लेकिन क्या आपने कभी आम के रस से भगवान का अभिषेक होते देखा है.
गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में गुरूवार को भगवान शिव का 400 किलो आमों से श्रृंगार किया गया.
दरअसल सोमनाथ मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगो में सबसे पहले ज्योतिर्लिंग के रूप में माना जाता है. इसलिए इसकी आस्था भी श्रद्धालुओं के मन में अधिक रहती है.
इस मंदिर में अहमदाबाद के एक श्रद्धालु ने अपने स्वास्थ्य के ठीक होने की कामना की थी और भगवान शिव से मन्नत मांगी थी.
स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक होने के बाद अपनी मन्नत पूरी करने के लिेए उन्होंने मंदिर में 400 किलो केशर आम से भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार कराया.
श्रृंगार के बाद भगवान शिव का 30 किलो आमरस से अभिषेक भी किया गया.
बताया जा रहा है कि भगवान शिव का पहली बार इस तरह आमरस से अभिषेक किया गया है.