Advertisement

धर्म

करेंसी नोट के गणपति, पहले नहीं देखा होगा 'बप्पा' का ऐसा अवतार

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • 1/5

गणेश चतुर्थी के बाद पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है. दक्षिण भारत में तो श्रद्धालु इसे दोगुने उत्साह के साथ मना रहे हैं. तमिलनाडु के गुंतूर में स्थित मंडपम में गणेश पूजन के दौरान एक खास ट्रेंड भी देखने को मिला. यहां गणपति की करेंसी नोट से बनी प्रतिमा देखने को मिली.

  • 2/5

गंतुर के मंगलगिरी में भगवान गणेश की करेंसी से बनाई गई इस मूर्ति में करीब 1.6 करोड़ रुपये के नोट खर्च हुए हैं. भगवान गणपति कि इस प्रतिमा को यहां के मुख्य बाजार में स्थापित किया गया है.

  • 3/5

मंडपम में बनी गणपति की इस खास प्रतिमा के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा गुंतूर सिटी की केवीपी कॉलोनी में भी देखने को मिला है. यहां भी गणपति के दर्शन को भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है.

Advertisement
  • 4/5

यहां 100, 200 और 500 के नोट से भगवान गणेश की मूर्ति बनाई गई है. इस प्रतिमा को बनाने में 33 लाख, 33 हजार, 33 सौ रुपये खर्च किए गए हैं. यहां भगवान गणेश के आभूषण भी करेंसी नोट से ही बनाए गए हैं.

  • 5/5

इन विशाल प्रतिमाओं के अलावा भी यहां भगवान गणेश की और भी कई छोटी-छोटी प्रतिमाओं को करेंसी नोट की मदद से रूप दिया गया है.

Advertisement
Advertisement