शेक्सपियर ने तो वैसे कहा था कि नाम में क्या रखा है लेकिन यकीन मानिए आपके नाम में बहुत कुछ रखा है. आपका नाम केवल आपकी पहचान ही नहीं है बल्कि आपके नाम से आपके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में कई बातें पता चलती हैं.
अगर आपके नाम का पहला अक्षर D है तो जानिए क्या पता चलता है आपके बारे में...
D अक्षर की अंकीय ऊर्जा 4 के बराबर मानी जाती है. अंक 4 संतुलन, सुरक्षा और मेहनत का प्रतिनिधित्व करता है. D अक्षर प्रभावशाली ऊर्जा वाला माना जाता है.
इस अक्षर को बिजनेस और पैसे से भी जोड़कर देखा जाता है. जिन लोगों का नाम D अक्षर से शुरू होता है, वे कठिन परिश्रम करने वाले होते हैं और अक्सर अपनी जिंदगी में सफलता भी प्राप्त करते हैं.
इस अक्षर से नाम वाले लोग बहुत ही व्यवस्थित जीवन बिताना पसंद करते हैं और साफ-सफाई का खास ख्याल रखते हैं. इन्हें अस्त-व्यस्त और अव्यस्थित ढंग से रहना बिल्कुल पसंद नहीं होता है.
इन्हें अपनी लाइफ का उद्देश्य अच्छे से पता होता है. ये जिस दिशा में चलना शुरू करते हैं, उसे मुकाम तक पहुंचाते हैं. ये अपनी लाइफ में बहुत कंफ्यूज कभी नहीं होते हैं. यही बात इन्हें सफल बनाती है.
ये बहुत ही वफादार और विश्वास करने के काबिल होते हैं. ये हमेशा दूसरों के मुश्किल वक्त में काम आते हैं.
इस अक्षर से नाम वाले लोग मजबूती से महसूस करते हैं कि ये अपने और अपने परिवार वालों के लिए रिश्ते की एक मजबूत नींव रखें.
इन लोगों का एक नकारात्मक पक्ष यह होता है कि ये बहुत ही जिद्दी किस्म के होते हैं जो इनके खुद के लिए ही नुकसानदेह साबित होता है.
जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है, वे प्रतिक्रिया जल्दी देते हैं. लेकिन ये दूसरों की बहुत परवाह और चिंता करते हैं और उनकी समस्याएं सुलझाने में मदद करते हैं.
ये बहुत ही उदार किस्म के होते हैं और अपनी रोमांटिक लाइफ को लेकर बहुत ही संजीदा होते हैं. अगर इनकी लाइफ में कोई भी शख्स आता है तो ये उसके लिए बहुत पैसनेट होते हैं और उसकी बहुत केयर करते हैं.
कई बार इनका प्यार ईर्ष्या की भावना से ग्रसित हो जाता है और ये ओवरप्रोटेक्टिव हो जाते हैं.
कई बार ये परिस्थितियों के सामने झुकना पसंद नहीं करते हैं. इन्हें अपनी लाइफ में बहुत समझौते करना पसंद नहीं होता है.