सच्चा प्यार हासिल करने के लिए लोग क्या नहीं करते. इसके बावजूद सच्चा प्यार हर किसी के नसीब में नहीं होता. क्या कभी आपने इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की है. सच्चा प्रेम पाने के पीछे ज्योतिषीय योग की बड़ी अहम भूमिका होती है. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे महाउपाय जिनसे आपको सच्चा प्यार मिल सकता है.
सच्चा प्रेम पाने के ज्योतिषीय योग क्या हैं?
- कुंडली में शुक्र को प्रेम का कारक ग्रह और कुंडली के पांचवें भाव को प्यार का भाव माना जाता है
- कुंडली मे पंचम भाव का स्वामी पंचमेश और सप्तम भाव के स्वामी सप्तमेश की युति हो और शुभ ग्रहों से दृष्ट हो तो प्रेम विवाह के प्रबल योग बनते है
- इसलिए सच्चे प्रेम के लिए कुंडली के पंचम भाव और उसके स्वामी से संबंधित उपाय जरूर करने चाहिए
- कुंडली का सातवां भाव विवाह के लिए होता है इसलिए सातवें भाव के स्वामी और सातवें भाव में बैठे हुए ग्रहों के उपाय और उनकी शांति जरूर करानी चाहिए
वास्तु के अनुसार कैसे पाएं सच्चा प्यार
-घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में शौचालय अथवा किचन न हो
-सच्चे प्रेम की प्राप्ति के लिए घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में लाल रंग न करवायें
-सच्चे प्यार को पाने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में लव बर्ड्स का एक जोड़ा रखें
- प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए दक्षिण दिशा में नीला रंग न हो
-प्यार में ताजगी बरकरार रखने के लिए घर में पूर्व और पूर्वोत्तर दिशा को साफ रखें
-घर में पूर्व या पूर्वोत्तर की दिशा में बेडरूम न हो
-घर में दक्षिण की तरफ शयन कक्ष अवश्य है
- अपने परिवार का वातावरण शांत रखें अन्यथा आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं
कौन सा रत्न या रुद्राक्ष सच्चा प्रेम पाने में मदद करेगा
-सच्चा प्यार पाने और प्रेम-विवाह के लिए आपको एक शुद्ध हीरा जरूर धारण करना चाहिए
- लेकिन हीरा जब भी धारण करें तो सोच समझ कर और किसी विद्वान की सलाह जरूर लें
- अपने प्रेम विवाह में सफल होने के लिए एक शुद्ध गौरी शंकर रुद्राक्ष आपको शुभ मुहूर्त में जरूर धारण करना चाहिए ऐसा करने से आपको प्रेम में सफलता मिलती हैं
- हमेशा हल्के गुलाबी हलके पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए और काले नीले गहरे रंगों से परहेज करना चाहिए
सच्चा प्यार पाने के लिए करें महाउपाय
-भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की लगातार पूजा करते रहें
- शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन से पूजा शुरू करें पूजन के बाद ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः’ मंत्र का 3 माला जाप करें
- प्रत्येक गुरुवार को मंदिर में पीला प्रसाद चढ़ाएं ऐसा करने से आपको आपका सच्चा प्यार अवश्य मिलेगा
-माँ दुर्गा की पूजा करें और उनकी प्रतिमा पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाएँ ऐसा करने पर मनचाहे प्यार की प्राप्ति होगी
-भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में बांसुरी के साथ मीठा पान अर्पित करें और ऐसा तब तक करें जब तक आपका कार्य सिद्ध न हो
-ॐ क्लीं नमः मन्त्र का जाप सफेद चंदन की माला से करते रहें