इस वर्ष रंगों का त्योहार होली 21 मार्च को मनाया जाएगा. होली से 8 दिन पहले होलाष्टक लग जाता है. जो कि इस बार 14 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली के दिन कुछ उपाय करने से व्यक्ति अपनी बड़ी से बड़ी परेशानी दूर करने के साथ मनचाहा फल भी प्राप्त कर सकता है. दरअसल होली के पर्व पर लोग अपनी कई परेशानियों को दूर करने के लिए कई तरह के सरल और अचूक टोटके आजमाते हैं.अगर आपका भी कोई काम अटका हुआ है या आप पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं तो इस होली पर अपनाएं ये टोटके. इनकी मदद से आप अपनी समस्याओं से चुटकी बजाते छुटकारा पा सकते हैं.
सेहत बनाए रखने के लिए नींबू का टोटका
अगर आपके घर पर कोई सदस्य बीमार है और काफी इलाज करवाने के बाद भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हो पा रहा है तो होली के दिन नींबू का टोटका अपनाएं. सबसे पहले नींबू को रोगी के सिर पर 7 बार उल्टा घुमाएं. एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें. नींबू के दोनों टुकड़ों को दो अलग दिशाओं में फेंक दें. इसके अलावा रोगी की हालत में जल्द सुधार लाने के लिए होली के दिन गुलाब का फूल, अखंडित पान और कुछ बताशों को रोगी के ऊपर से 31 बार उतार कर चौराहें पर रख दें. इससे जल्द ही रोगी की सेहत में सुधार आएगा.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए लक्ष्मी मां का पूजन
अगर आप पैसों की किल्लत से परेशान हैं तो होली के दिन लक्ष्मी मां का पूजन करें. इसके लिए आपको विष्णु मंदिर जाकर लक्ष्मी मां का सहस्त्रनाम का जाप करना होगा. जाप करने के बाद किसी गरीब व्यक्ति को दान में कुछ दें. इसके अलावा किसी गाय, कुत्ते अथवा किसी पशु-पक्षी को भोजन करवाएं. ऐसा करने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं और आपके आर्थिक संकट दूर करती हैं.
व्यापार में लाभ के लिए चांदी के सिक्के का उपाय
व्यापार में लाभ पाने के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें, व्यवसाय में जल्द लाभ मिलेगा.
साल भर लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए
होली के दिन एक पीले वस्त्र में काली हल्दी के साथ एक चांदी का सिक्का रखकर अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख देने से साल भर मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है.