Advertisement

धर्म

Diwali: रंगोली से करें लक्ष्मी का स्वागत, ऐसे बनाएं सुंदर डिजाइन्स

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 06 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • 1/11

दिवाली हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्योहार है. दिवाली का त्योहार देश-विदेश में बड़ी धूम के साथ मनाया जाता है. इस दिन घरों की सजावट की जाती है. रंग-बिरंगी रोशनी और दीयों से घर को रोशन किया जाता है. इसके साथ ही दिवाली पर घरों में विषेश तौर पर रंगोली भी बनाई जाती है. रंगोली को अल्पना भी कहते हैं.

इन राशियों के लिए सबसे शुभ रहेगी दिवाली, साल भर होगा लाभ

  • 2/11

ऐसी मान्यता है कि दिवाली के मौके पर घर में रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं. इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर में रंगोली बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. दिवाली के इस खास मौके पर हम आपको रंगोली बनाने के कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घरों में खूबसूरत रंगोली बना सकेंगे, आइए जानें कैसे....

Naraka Chaturdashi: यहां जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

  • 3/11

रंगोली बनाते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें:

रंगोली बनाने से पहले यह जरूर विचार कर लें कि रंगोली घर के किस हिस्से में बनानी है.

Advertisement
  • 4/11

जगह के अनुसार रंगोली का डिजाइन पहले ही सेलेक्ट कर लें.

  • 5/11

बने हुए डिजाइन में अपनी पंसद के रंगों को भरें.

  • 6/11

हमेशा रंगों को छन्नी की मदद से ही भरें. ऐसा करने से रंग इधर-उधर बिखरेंगें नहीं.

Advertisement
  • 7/11

रंगोली की आउटलाइन को हमेशा प्लास्टिक के कोन की मदद से ही बनाएं. इससे आउटलाइन फैलती नहीं है.

  • 8/11

आउटलाइन बनाते समय रंगों का जरूर ध्यान रखें. अगर रंगोली में हल्के रंग भरे हैं, तो आउटलाइन डार्क रंग से बनाएं और अगर डार्क रंग अंदर भरे हैं, तो हल्के रंग से आउटलाइन को तैयार करें.

  • 9/11

आप रंग-बिरंगे फूलों की मदद से भी रंगोली बना सकते हैं.

Advertisement
  • 10/11

रंगोली बनाने के बाद उसे दीप या मोमबत्ती से जरूर रोशन करें.

  • 11/11

दिवाली का मौका है और आपको रंगोली नहीं बनानी आती तो परेशान होने की कोई बात नहीं है. घर को सजाने के लिए लाए गए दीयों से भी आप छोटी सी और सुंदर रंगोली बना सकते हैं.

Advertisement
Advertisement