Advertisement

धर्म

लॉकडाउन खुलने के बाद मंदिर-गुरुद्वारों में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त

aajtak.in
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन की पाबंदियों को अब योजनाबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है. लॉकडाउन हटाने के पहले चरण में देशभर के मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. मंदिरों के कपाट खुलते ही लोग भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं.

Photo: PTI

  • 2/8

लॉकडाउन के पांचवें चरण में मथुरा के तमाम बड़े मंदिरों के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. मंदिर परिसर में लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है.

Photo: PTI

  • 3/8

देशभर में जारी लॉकडाउन के पांचवें चरण में वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर भी भक्तों को लिए खोल दिया गया है. बता दें कि देश के तमाम धार्मिक स्थलों पर बिना मास्क पहनकर जाने की मनाही है.

Photo: PTI

Advertisement
  • 4/8

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों और भक्तों ने मिलकर भगवान के जयकारों के साथ पदयात्रा भी निकाली. इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Photo: PTI

  • 5/8

काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार सुबह दर्शन के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई. इस दौरान लोग मास्क पहने तो नजर आए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते नहीं दिखे.

Photo: PTI

  • 6/8

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ा जिले के सभी धार्मिक स्थलों से पाबंदियां हट गई हैं. मंदिरों से पाबंदी हटने के बाद लोग भारी संख्या में दर्शन करने यहां आ रहे हैं.

Photo: PTI

Advertisement
  • 7/8

कोच्चि स्थित गुरुवयूर मंदिर के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. भक्तों के आने से पहले मंदिर परिसर को अच्छे से सैनिटाइज किया गया है.

Photo: PTI

  • 8/8

अमृतसर के पवित्र धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर में भी पहले दिन श्रद्धालु आए. लोगों ने यहां के पवित्र तालाब में आस्था की डुबकी लगाई.

Photo: PTI

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement