भविष्य जानने के लिए अक्सर हम अपनी हथेलियां दिखाते हैं और अपने आने वाले समय के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. हाथ का पिछला हिस्सा यानी उल्टा हाथ भी आपकी किस्मत के बारे में बहुत कुछ बताता है. उल्टे हाथ में किस्मत की रेखाएं छिपी होती हैं.
हथेली के उल्टी तरफ से आप अपना स्वभाव या भाग्य जान सकते हैं. इसके अलावा जीवन को खुशहाल बनाने के तरीके भी जान सकते हैं. आइए पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं इनके बारे में.
स्वभाव के बारे में
अगर हथेली के उल्टे तरफ बाल हों तो व्यक्ति कोमल और सरल स्वभाव का होता है. उल्टे हाथ पर अगर तिल या रेखाओं का जाल हो तो व्यक्ति बहुत चिंता करने वाला होता है. छोटी-छोटी बातों पर इन लोगों को तनाव हो जाता है. वहीं अगर उल्टे हाथ पर सीधी रेखा दिखाई दे तो ऐसे लोग बड़े भाग्यवान होते हैं और जीवन में काफी सफल भी होते हैं.
अगर उल्टे हाथ की तरफ कटे-फटे के निशान हों तो व्यक्ति को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है. अगर आपके हाथ के पीछे की तरफ किसी चोट के निशान हैं तो ये जीवन में संघर्ष को और बढ़ाते हैं.
रोजगार पर असर
उल्टे हाथ की किसी उंगली पर क्रॉस का निशान हो तो ऐसे लोग नौकरी नहीं करते हैं बल्कि खुद का व्यवसाय करते हैं.
उल्टे हाथ पर अगर एक या एक से ज्यादा सीधी रेखाएं हैं तो इसके दो फायदे हैं. एक तो व्यक्ति भाग्यवान होता है और ऐसे लोग निश्चित रूप से नौकरी ही करते हैं.
उल्टे हाथ पर अगर एक से ज्यादा काला तिल हो जीवन में संघर्ष तो बढ़ जाता है. साथ ही ऐसे लोगों की नौकरी आती-जाती रहती है.
अगर दोनों हाथ के उल्टी तरफ त्वचा का रंग अलग-अलग हो यानी अगर एक हाथ ज्यादा साफ हो और एक कम साफ हो तो ऐसे लोग पहले नौकरी करते हैं और बाद में व्यवसाय में चले जाते हैं.
विवाह के बारे में
अगर उल्टे हाथ पर उम्र से पहले झुर्रियां पड़ गईं हों तो वैवाहिक जीवन में बाधा आती है. वहीं अगर उल्टे हाथ की त्वचा सुंदर और मुलायम हो तो ऐसी दशा में वैवाहिक जीवन अच्छा होता है.
उल्टे हाथ की तरफ बीच के जोड़ में अगर ज्यादा गहरे गड्ढे हों तो ऐसे लोगों के वैवाहिक जीवन में बार-बार बाधा आती है लेकिन बाद में सब ठीक हो जाता है.