Advertisement

धर्म

साप्ताहिक राशिफल: जानिए किन राशियों के बन रहे हैं लाभ के योग

aajtak.in
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • 1/12

नया सप्ताह (7 अक्टूबर- 13 अक्टूबर) आपके लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने परेशानियां आ सकती हैं? जानिए, इस सप्ताह का पूरा हाल ज्योतिषाचार्य पंडित अरुणेश कुमार शर्मा से.

  • 2/12

मेष- निसंकोच आगे बढ़ें. योग्यता और विश्वास से कार्य बनेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. नव अवसरों का लाभ उठाएंगे. विपक्षी शांत रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को सप्ताहांत से पहले पूरा करना बेहतर. पिता प्रबंधन और प्रशासन से लाभ.

  • 3/12

वृष- भाग्यबली सप्ताह विभिन्न मोर्चों पर सफलता का सूचक है. धर्म आस्था विश्वास को बल मिलेगा. मनोनुकूल यात्रा संभव. उच्च शिक्षा में प्रभावी. सक्रियता बढ़ाएं. खर्च पर नियंत्रण रखें. दिखावे में रुचि रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

Advertisement
  • 4/12

मिथुन- सहज शुरूआत के साथ आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकर है. कारोबारी यात्रा संभव. लाभ अच्छा रहेगा. कार्य विस्तार पर ध्यान देंगे. सप्ताह मध्य से अनुकूलन बढ़ेगा. आस्था विश्वास को बल मिलेगा. नव अवसर सृजित होंगे.

  • 5/12

कर्क- भूमि भवन के मामले बनाता आया सप्ताह कैलकुलेटिव रिस्क का संकेतक है. सत्ता पक्ष से समर्थन. पेशेवरता से सभी प्रभावित होंगे. वरिष्ठों का समर्थन पाएंगे. मध्य में सतर्कता रखें. उत्तरार्ध उम्मीद से अच्छे परिणाम देने वाला.

  • 6/12

सिंह- पेशेवरता बढ़ाता आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. वाणी व्यवहार पर नियंत्रण रखें. रक्त संबंधियों से बनाकर चलें. कर्म की प्रबलता रहेगी. मनोबल बनाए रखें. मित्र सहयोगी होंगे. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा संभव. सेहत का ध्यान रखें.

Advertisement
  • 7/12

कन्या- सक्रियता सफलता और उर्जा का संचारक सप्ताह व्यक्तिगत प्रयासों में आगे रखेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. परिजनों से बनाकर चलें. रिश्तों को महत्व दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. साथी की सुनें.

  • 8/12

तुला- करीबियों से प्रेम और विश्वास बढ़ाने पर जोर देता आया सप्ताह खर्च और निवेश बढ़ाने वाला है. साझा कोशिशें सफल होंगी. संपर्क संवाद बेहतर होगा. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. मित्र संबंध प्रगाढ़ होंगे. पेशेवरता पर जोर दें.

  • 9/12

वृश्चिक- निजी मामलों में रुचि बढ़ाता आया सप्ताह रुटीन पर फोकस बनाए रखने पर जोर देने वाला है. दूर देश जाना पड़ सकता है. भवन वाहन के मामलों में गति आएगी. महत्वपूर्ण कार्यों को उत्तरार्ध में ज्यादा बेहतर कर पाएंगे. खानपान का ध्यान रखें.

Advertisement
  • 10/12

धनु- परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. मित्र हितकर होंगे. प्रियजन से मुलाकात होगी. अवसरों का लाभ उठाएं. साथी साझीदारों से तालमेल रखें. दान धर्म में रुचि रहेगी. करियर कारोबार में शुभता रहेगी. बंधुत्व भाव बढ़ेगा. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे.

  • 11/12

मकर- साख सम्मान लोकप्रियता और सृजनात्मकता बढ़ाता आया सप्ताह सुख संरक्षण को देने वाला है. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. परिजनों का सहयोग मिलेगा. उत्सवों से जुड़ेंगे. मूल्यवान वस्तुओं के संग्रह में रुचि लेंगे. वाणी व्यवहार संवरेगा.

  • 12/12

मीन- आर्थिक अवसरों को बढ़ाता आया सप्ताह भाग्य की प्रबलता से सफलता का संकेतक है. खर्च और निवेश बढ़ेगा. मध्य में थोड़ा सावधानी रखें. इच्छित वस्तु प्राप्त हो सकती है. शुभ प्रस्ताव गति लेंगे. व्यवहार प्रभावी रहेगा. तेजी बनाए रखें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement