Advertisement

धर्म

PHOTOS: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

aajtak.in
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:38 AM IST
  • 1/10

देशभर के मंदिरों में जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. दिल्ली और मथुरा में लंबी कतार में खड़े श्रद्धालु दर्शन के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा और द्वारका नगरी को खास तरीके से सजाया गया है.

  • 2/10

देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के हर हिस्से में कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भगवान कृष्ण की  झांकियां सजाई जा रही हैं.

  • 3/10

ओडिशा के भूवनेश्वर स्थित ISKCON मंदिर में भी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया. इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. जम्मू-कश्मीर में भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूम धाम से मनाया गया.

Advertisement
  • 4/10

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया था. इस दौरान उन्होंने कई बच्चों से भी मुलाकात की और बच्चों को प्रसाद बांटा था.

  • 5/10

पूरे देश में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. कृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लास मनाने के लिए देर रात में मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा.

  • 6/10

मथुरा में इस बार कृष्णोत्सव आयोजित किया गया और सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा दौरे पर जाने वाले थे. वो मथुरा के रामलीला मैदान में जन्माष्टमी समारोह के मुख्य आकर्षण 'दही हांडी' कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन अरुण जेटली के निधन के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया.

Advertisement
  • 7/10

कृष्ण जन्मोत्सव के इस मौके पर मनोरंजन, खेल, राजनीति हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि देश में यह त्योहार 23 और 24 दोनों दिन मनाया गया. कुछ जगहों पर शनिवार को भी कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई.

  • 8/10

देश के अलग-अलग हिस्सों में भगवान कृष्ण की झांकियां सजाई जा रही हैं. साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

  • 9/10

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे परिवार के साथ इस्कॉन टेंपल पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण का जलाभिषेक करके पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने लोगों को जन्माष्टमी के मौके पर बधाई दी.

Advertisement
  • 10/10

कृष्ण जन्माष्टमी की बात हो और दही हांडी का जिक्र ना हो, ये कैसे हो सकता है? शनिवार दिनभर मुंबई में दही हांडी की धूम रही. विक्रोली क्रीड़ा मंडल की लड़कियों ने पांच थर लगाकर सबको चौंका दिया.

Advertisement
Advertisement