Advertisement

धर्म

बाबा के दर पर जाने से पहले जानें ये 7 बातें, तभी होंगे सुकून से दर्शन

aajtak.in/मंजू ममगाईं
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • 1/8

बाबा भोलेनाथ का धाम अमरनाथ हिन्दू श्रद्धालुओं के लिए बहुत महत्व रखता है. भगवान शिव के भक्त अमरनाथ यात्रा के लिए साल भर इंतजार करते हैं. प्राकृतिक बर्फ से बनने की वजह से इसे 'हिमानी शिवलिंग' या 'बर्फानी बाबा' भी कहा जाता है. इस साल बाबा के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत हो चुकी है. बता दें, एक जुलाई से यात्रा शुरू होगी.

अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्री बेहद दुर्गम पहाड़ी रास्तों को पार कर गुफा तक पहुंचते हैं. अगर आप भी इस साल भोलेनाथ के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन 7 बातों का जरूर रखें ख्याल.

  • 2/8

मेडिकल चेकअप भी है जरूरी-
यात्रा पर निकलने से पहले अपना मेडिकल चेकअप करवाना बिल्कुल न भूलें. स्वास्थ्य होने पर ही यात्रा के लिए घर से निकलें. इसके अलावा अपने साथ फर्स्ट एड बॉक्स और आवश्यक दवाइयां भी ले जाना न भूलें.

  • 3/8

गरम कपड़े साथ रखना न भूलें-
यहां का तापमान अक्सर माइनस 1 तक हो जाता है. बता दें, साल 2005 में यहां रिकॉर्ड बर्फबारी हुई थी. उस समय यहां रात का तापमान -16 से भी नीचे चला गया था.ऐसी किसी परिस्थिति में फंसने से बेहतर होगा कि आप अपने साथ ठंड से बचने के लिए पहले ही गरम कपड़े रख लें.साथ ही अपने साथ बारिश से बचने के लिए एख अच्छी बरसाती भी रख लें.

Advertisement
  • 4/8

कपड़ों का रखें ध्यान-
यात्रा के लिए कपड़ों का चुनाव करते समय खासी सावधानी बरतें. पुरुषों को यात्रा के लिए टाइट जींस की जगह आरामदायक कपड़े और महिलाओं को साड़ी की जगह सलवार-सूट पहनकर चढ़ाई करने में आसानी होगी. इसके अलावा अच्छी टॉर्च, सूखे मेवे, कोल्ड क्रीम, छतरी आदि भी आपकी यात्रा को सफल बनाने में आपकी मदद करेंगे.

  • 5/8

यात्रा के दौरान खुद को हल्का रखें-
सफर के दौरान अपने पास कम से कम सामान रखने की कोशिश करें. अपने पास उतना ही सामान रखें जितना आप अपनी पीठ पर लाद सकें. ऐसा करने से आपको चढ़ाई करने में परेशानी नहीं होगी.

  • 6/8

यात्रा दौरान मिलने वाले निर्देशों का पालन करें-
यात्रा के समय दिए जा रहे सरकारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए एक माह पहले से ही रोजाना 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलने की आदत डाल लें. ऐसा करने से आपको यात्रा के दौरान थकान बहुत कम महसूस होगी.

Advertisement
  • 7/8

खाली पेट यात्रा न करें-
बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू करने से पहले कुछ खाकर ही यात्रा पर निकलें. खाली पेट यात्रा करने से आपको बीच यात्रा में ही कई गंभीर चिकित्सक समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

  • 8/8

यात्रा के दौरान शार्टकट अपनाने की गलती न करें-
यात्रा के दौरान तय ट्रैक की जगह शार्टकट अपनाने की गलती न करें. यात्रा करते समय हमेशा अपनी जेब में कपूर की एक गोली रखें. ऐसा करने से आपको ऑक्सीजन पयार्प्त मात्रा में मिलती रहती है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement