Advertisement

धर्म

मां लक्ष्मी बरसा सकती हैं कृपा, घर में राशि के अनुसार लगाए ऐसे-पेड़ पौधे!

मंजू ममगाईं/aajtak.in
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • 1/14

पेड़-पौधे हमारे जीवन में खास भूमिका निभाते हैं. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति राशि अनुसार किसी पौधे की पूजा करता है तो उसके जीवन की कई समस्याएं हल हो सकती हैं. ठीक उसी तरह आप भी अपनी राशि के स्वामी को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार पेड़-पौधे लगाएं. ऐसा करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.

  • 2/14

मेष-
मेष राशि के लोगों को अपने घर में लाल चंदन का वृक्ष लगाना चाहिए.

  • 3/14

वृषभ-
इस राशि के लोगों को सप्तपर्णी का पौधा लगाना फलदायक होगा.

Advertisement
  • 4/14

मिथुन-
इस राशि के जातकों को घर में कटहल का पेड़ लगाना चाहिए.

  • 5/14

कर्क-
इस राशि के जातकों को घर में पलाश का वृक्ष लगाना चाहिए. ऐसा करने आपकी राजकीय बाधा दूर होगी, लाभ की स्थिति बनेगी और जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.

  • 6/14

सिंह-
इस राशि के जातकों को पाडल का वृक्ष लगाने से लाभ मिलेगा. ऐसा करने से जातकों को संपत्ति से जुड़े बड़े सौदे लाभ दे सकते हैं.

Advertisement
  • 7/14

कन्या-
इस राशि के जातकों को आम का पेड़ लगाना चाहिए.

  • 8/14

तुला-
इस राशि के लोगों को मौलश्र‍ी का पेड़ लगाना चाहिए.

  • 9/14

वृश्चिक-
इस राशि के जातकों को अपने घर में खैर का पेड़ लगाना चाहिए.

Advertisement
  • 10/14

धनु-
इस राशि के लोगों को अपने घर में पीपल का वृक्ष लगाने से लाभ मिलेगा.

  • 11/14

मकर-
इस राशि के जातक अगर घर में शीशम का पेड़ लगाते हैं तो उनकी बेरोजगारी से जुड़ी परेशानी दूर हो सकती है.

  • 12/14

कुंभ-
इस राशि के जातक कैगर खैर का पेड़ लगाकर घर में होने वाले फालतू खर्च से बच सकते हैं.

  • 13/14


मीन-
इस राशि के जातकों को बरगद का पेड़ लगाने से व्यावसायिक सफलता मिल सकती है.

  • 14/14

टिप्स-
-जिन वृक्षों में फल लगना बंद हो गए हों या कम लगते हों उन्हें कुलथी, उड़द, मूंग, तिल और जौ मिले जल से सींचना चाहिए.
-आमलक को लगाने वाले की जमीन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं. फिर चाहे उस व्यक्ति के द्वारा इस पौधे का रोपण कहीं भी क्यों न किया जाए.
-घर में रेगिस्तानी पौधों का होना शत्रु बाधा, अशांति एवं धनहानि का कारक होता है. कैक्टस के पौधे इसी श्रेणी में आते हैं.

Advertisement
Advertisement