वृषभ राशि-
- अपने पास सफेद या क्रीम रंग का पर्स रखें.
- फटा हुआ या खराब पर्स न रखें.
- पर्स में थोड़े अक्षत रखें.
मिथुन राशि-
- अपने पास ग्रे या हरे रंग का पर्स रखें.
- रोज रोज अपना पर्स न बदलें.
- पर्स में लाल चन्दन की लकड़ी रखें.
कर्क राशि-
- अपने पास क्रीम या सफेद रंग का पर्स रखें.
- पर्स में ज्यादा सौन्दर्य प्रसाधन न रखें.
- पर्स में हल्दी की गांठ जरूर रखें.
सिंह राशि-
- अपने पास लाल या भूरे रंग का पर्स रखें.
- बहुत ज्यादा पुराने पर्स का प्रयोग न करें.
- पर्स में एक लोहे का छल्ला जरूर रखें.
कन्या राशि-
- अपने पास मल्टी कलर या हलके रंग का पर्स रखें.
- बहुत सारे पर्स न रखें.
- पर्स में नीले रंग का रुमाल जरूर रखें.
तुला राशि-
- अपने पास क्रीम या सफेद रंग का पर्स रखें.
- फटा हुआ पर्स न रखें.
- पर्स में पीतल या सोने की वस्तु जरूर रखें.
वृश्चिक राशि-
- अपने पास ग्रे या भूरे रंग का पर्स रखें.
- पर्स साथ में रखना न भूलें.
- पर्स में तांबे की वस्तु जरूर रखें.
धनु राशि-
- अपने पास लाल या चॉक्लेट रंग का पर्स रखें.
- पर्स को खाली न रखें.
- पर्स में चांदी की कोई वस्तु जरूर रखें.
मकर राशि-
- अपने पास ग्रे या काले रंग का पर्स रखें.
- पर्स बार बार न बदलें .
- पर्स में कोई सुगन्धित चीज जरूर रखें.
कुंभ राशि-
- अपने पास काले या भूरे रंग का पर्स रखें.
- पर्स में खुले पैसे जरूर रखें.
- पर्स में सोना या पीतल जरूर रखें.
मीन राशि-
- अपने पास क्रीम या पीले रंग का पर्स रखें.
- पर्स में अनावश्यक कागज न रखें.
- पर्स में लाल चन्दन की लकड़ी रखें.